भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा (Rohit Shrama) और इशांत शर्मा के आगामी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक अगर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है तो फिर इन्हें अगले 3-4 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इनका खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा।
रोहित शर्मा और इशांत शर्मा दोनों इस वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये दोनों प्लेयर ऑस्ट्रेलिया कब पहुंचेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। उससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों को क्वांरटीन में भी रहना होगा, अगर ऐसे में ये दोनों प्लेयर जल्द ही वहां नहीं पहुंचे तो फिर इनका पहले टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका यह शायद आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है
एबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा "रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में कभी हिस्सा नहीं लेने वाले थे, क्योंकि वो चोटिल थे। बस देखा ये जा रहा था कि उन्हें कितने दिनों के रेस्ट की जरुरत है क्योंकि आप ज्यादा दिनों तक रेस्ट भी नहीं दे सकते हैं। अगर आपको टेस्ट सीरीज में खेलना है तो फिर अगले 3 या 4 दिन में ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर काफी मुश्किलें आएंगी।"
एनसीए की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर लगातार नजर बनाए हुए है
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम अभी ये देख रही है कि रोहित शर्मा को और कितने दिन ब्रेक की जरुरत है। उन्होंने कहा "अगर उन्हें ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ा तो फिर चीजें मुश्किल हो सकती हैं, क्योंकि आपको क्वांरटीन में भी रहना पड़ेगा और उससे तुरंत निकलने के बाद आप टेस्ट सीरीज नहीं खेल सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं