T20 World Cup की ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित शर्मा और जय शाह, गणपति बप्पा के दरबार में टेका माथा

vishal
rohit sharma
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित शर्मा (X/@mufaddal_vohra)

Rohit Sharma Visits Siddhivinayak Temple With T20 World Cup Trophy: भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीते हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा हो गया है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार आईसीसी की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके बाद भारत पहुंचने पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ था। मुंबई में रोड शो के दौरान फैंस ने टीम इंडिया का गर्मजोशी से स्वागत किया था। अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस विश्व कप की इस जीत के जश्न को भुला नहीं पाए हैं। वहीं अब टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची।

रोहित शर्मा और जय शाह ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते थे। ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से जीत का जश्न मनाया था। वहीं अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी को लेकर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी थी मात

टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली थी। विराट का बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला था लेकिन फाइनल में कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत द्वारा जीत के लिए मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई थी। फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 और अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now