रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने चोट से उबरने के लिए शुरू की तैयारी, दोनों खिलाड़ी NCA पहुंचे 

रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के साथ भारतीय अंडर 19 कप्तान यश ढुल
रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के साथ भारतीय अंडर 19 कप्तान यश ढुल

हाल ही में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SA) से बाहर होने वाले भारतीय टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे और वहां अपने रिहैब प्रक्रिया पर लगे हुए हैं।

25 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी अंडर-19 एशिया कप से पहले एनसीए में तैयारी के लिए कैंप लगा रही है और दिल्ली के यश ढुल भी शिविर का हिस्सा हैं। यश ढुल ACC अंडर 19 एशिया कप में भारत की टीम का नेतृत्व करेंगे। यश ने एनसीए में रोहित और जडेजा के साथ ली गयी तस्वीरों को साझा किया।

रोहित और जडेजा की कमी भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी खल सकती है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं जडेजा के रहने से टीम का संतुलन भी काफी अच्छा रहता है।

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पर जाने वाली टीम की घोषणा के साथ भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान तथा वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि रोहित को अभ्यास करते हुए चोट लग गयी और वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। रोहित की रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रियांक पांचाल को मौका दिया गया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाये हैं।

दूसरी ओर, कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। ऑलराउंडर को आराम की सलाह दी गई और उन्हें मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी बाहर होना पड़ा।

रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की कमी खलेगी - विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका जाने पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाल गेंद की सीरीज में अनुभवी जोड़ी की सेवाओं को मिस करेगी। उन्होंने कहा,

टेस्‍ट में टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी क्‍योंकि वह इंग्‍लैंड में बहुत अच्‍छी लय में नजर आ रहे थे। वैसे, राहुल और मयंक के पास मौके को भुनाने का शानदार मौका है, जैसे अच्‍छी शुरूआत दोनों दिलाते आए हैं। रविंद्र जडेजा हमारे लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं। वह सभी विभागों में योगदान देते हैं। हमारे पास अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हमारी बेंच स्‍ट्रेंथ मजबूत है और टीम में ऐसा माहौल है कि लोग मौके को भुनाना चाहते हैं। मैं जडेजा के ठीक होने की कामना करता हूं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now