भारत (India Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बीच बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच दूसरे सुपर ओवर में जाकर जीता। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी मुकाबले का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में जाकर निकला।
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 212/4 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 212/6 का स्कोर बनाकर मैच टाई कर दिया। फिर पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए। भारत ने जवाब में बिना विकेट गंवाए 16 रन बनाकर एक बार फिर मैच टाई कर दिया। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 2 विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 1 रन पर दो विकेट गंवा दिए और मुकाबला भारत के नाम हो गया।
बहरहाल, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (121*) व रिंकू सिंह (69*) की उम्दा पारियों के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में 36 रन बटोरकर एक खास क्लब में जगह बनाई। अफगानिस्तान ने करीम जन्नत को आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी थी। रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जमा दिया।
दूसरी गेंद नो बॉल रही, जिस पर रोहित शर्मा ने गेंद को छत पर पहुंचाकर छक्के का भरपूर स्वाद लिया। फ्री हिट को रोहित शर्मा ने अच्छी तरह भुनाया और लांग ऑन की दिशा में छक्का जमा दिया। करीम ने वापसी करके तीसरी गेंद यॉर्कर डाली, जिस पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया।
इसके बाद रिंकू सिंह ने अपना जलवा दिखाया और आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए। इस तरह इस ओवर में कुल 36 रन बने। इस तरह रोहित और रिंकू ने ओवर में पांच छक्के जमाने के बावजूद भी 36 रन बटोरे। रिंकू-रोहित टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड के स्पेशल क्लब में एंट्री की।
युवराज सिंह ने 2007 में डरबन में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के जमाकर ओवर में 36 रन बनाए थे। फिर किरोन पोलार्ड ने 2021 में कूलीज में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर 36 रन बटोरे थे। अब रोहित-रिंकू भी इस क्लब का हिस्सा बन गए हैं।