Rohit Sharma-Shubman Gill Special Practice Session: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से हो जाएगा। जो भी टीम टूर्नामेंट के आखिरी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी, वो ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों पर बराबर दबाव है। भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम भी आखिरी पड़ाव पर किसी भी हाल में हार का मुंह नहीं देखना चाहती। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि फाइनल मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने खास प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।
फाइनल के लिए रोहित शर्मा-शुभमन गिल की खास तैयारी
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फाइनल से पहले शनिवार को रोहित और गिल ने सपोर्ट स्टाफ स्टाफ के कुछ सदस्यों और थ्रोडाउन एक्सपर्ट्स के साथ आईसीसी अकादमी में अभ्यास करने के लिए गए। दोनों ने बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक और सहायक कोच अभिषेक नायर की मौजूदगी में अभ्यास किया।
टीम के बाकी खिलाड़ियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेना था, लेकिन रोहित और गिल उससे पहले ही आईसीसी अकादमी में कड़ा अभ्यास कर रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना ही बाकी खिलाड़ी टीम बस के जरिए स्टेडियम पहुंचे। कुछ समय बाद हिटमैन और गिल ने भी सभी को ज्वाइन कर लिया।
हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी दोपहर में स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी मौजूद रहे। इन खिलाड़ियों को फील्डिंग सेशन में हिस्सा लेते हुए पसीना बहाते देखा गया।
गौरतलब हो कि दाएं हाथ के दिग्गज रोहित का बल्ला इस टूर्नामेंट में अब तक पूरी तरह से शांत रहा है। वह 4 मैचों में सिर्फ 104 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा है, जो कि बांग्लादेश के खिलाफ आया था। अब फाइनल मैच में भारतीय फैंस को रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
दूसरी तरफ, गिल भी सिर्फ पहले मैच में धमाल मचा पाए थे, उसके बाद से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है। गिल की कोशिश रहेगी कि वो फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलें और भारत को इतिहास रचने में अपना अहम योगदान दें।