रोहित और विराट की लंबे समय बाद खास टूर्नामेंट में होगी वापसी! प्रमुख खिलाड़ी को दिया जाएगा रेस्ट

India v Pakistan - ICC Men
रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रमुख टूर्नामेंट में खेल सकते हैं

Rohit Sharma And Virat Kohli Will Play In Duleep Trophy : भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों बल्लेबाज आगामी दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी समय से डोमेस्टिक टूर्नामेंट में नहीं खेला है और लंबे समय के बाद इनकी वापसी होने वाली है। हालांकि जसप्रीत बुमराह को जरूर रेस्ट दिया जा सकता है।

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट अब जोनल फॉर्मेट पर नहीं खेला जाएगा और इसी वजह से कुल मिलाकर चार स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। जिसका नाम इंडिया ए, बी, सी और डी होगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से होगा और 24 सितंबर तक खेला जा सकता है। खबरों के मुताबिक अभी इसके लिए वेन्यू की तलाश की जा रही है। वैसे तो इस टूर्नामेंट का आयोजन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होना था लेकिन इस शहर की कनेक्टिविटी फ्लाइट से नहीं है। इसी वजह से बीसीसीआई एक राउंड के मैच बेंगलुरू में कराने पर विचार कर रहा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की डोमेस्टिक क्रिकेट में होगी वापसी!

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काफी समय से डोमिस्टिक क्रिकेट में नहीं खेला है। हालांकि अब यह दोनों ही दिग्गज दिलीप ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों से भी इसमें खेलने के लिए कहा गया है। इशान किशन को भी किसी टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसी वजह से इन खिलाड़ियों के पास पूरा समय है कि ये दिलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं। बीसीसीआई चेन्नई में बांग्लादेश सीरीज के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाने के बारे में विचार कर रही है। अगर इस ट्रेनिंग कैंप की पुष्टि हो गई तो फिर विराट और रोहित दिली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 से संन्यास ले चुके हैं। इसी वजह से अब इनके पास डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए काफी समय बच जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications