Sitanshu Kotak Big Statement : भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है लेकिन इससे पहले दो दिग्गज खिलाड़ियों की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा तो रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहे और इससे टीम मैनेजमेंट की टेंशन और बढ़ गई है। वहीं विराट कोहली भी पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ये दोनों प्लेयर इनपुट लेने के लिए तैयार हैं तो वो जरूर इन्हें सलाह देंगे।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज इतनी खराब रही थी कि उन्हें सिडनी में खेले गए आखिरी मैच के दौरान खुद को ही प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना पड़ा था। यही वजह है कि इस सीरीज के बाद सितांशु कोटक को नया बैटिंग कोच नियुक्त किया गया।
रोहित-विराट को लेकर सितांशु कोटक की प्रतिक्रिया
जब सितांशु कोटक से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। कोटक ने कहा,
रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत सीनियर खिलाड़ी हैं। हमें समझना होगा कि खिलाड़ी अपने गेम को किस तरह से प्लान करते हैं। वे क्या सोचते हैं और हम उसमें उनकी क्या मदद कर सकते हैं। अगर मैं उसमें 2 या 5 प्रतिशत वैल्यू भी ऐड कर सकूं तो यह बड़ी बात होगी। क्योंकि जितना क्रिकेट इन्होंने खेला है और जिस तरह से परफॉर्म किया है उसे नहीं बताना गलत होगा। मैं भी उनसे कई सारी चीजें सीख सकता हूं। इसी तरह से यह गेम चलता है। आपको हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर ये खिलाड़ी किसी भी तरह की इनपुट लेने के लिए तैयार हैं तो मेरे दिमाग में कुछ चीजें हैं और मैं उस चीज को बताउंगा। लेकिन इसके लिए सही समय होना चाहिए और उन्हें लगना चाहिए कि वो इसके लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं। देखने वाली बात होगी कि वहां पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।