बांग्लादेश सीरीज से पहले खास तैयारी कर रहे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, खास तस्वीरें आईं सामने

 विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें
विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के साथ टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बांग्लादेश पहुंच चुके हैं। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दोनों खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, टी20 वर्ल्ड के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम शामिल था। न्यूजीलैंड दौरे से इन दोनों ही खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। ब्रेक के बाद अब यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहे हैं।

इसी बीच विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इस तस्वीर में विराट नेट्स पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं और खूबसूरत तरीके से एक शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीरे में उन्हें फुटबॉल के साथ भी प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है।

कप्तान रोहित शर्मा भी इस दौरान अभ्यास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंच पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वो भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए देखे जा सकते हैं।

बता दें, बांग्लादेश अपने घर पर भारत की वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए मेजबानी करेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से ढाका में होगी। वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में होगी।

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Quick Links