Rohit Sharma angry at fan: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया और 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच के बाद टीम इंडिया ने कैनबेरा में प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन को हराने के बाद रोहित शर्मा मैदान पर अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंचे, जहां पर फैंस का हुजूम लगा हुआ था। इस दौरान रोहित, सभी को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। जब रोहित ऑटोग्राफ दे रहे थे, तभी शांत रहने वाले रोहित शर्मा का गुस्सैल स्वाभाव देखने को मिला, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
रोहित शर्मा फैंस पर हुए गुस्सा
रोहित शर्मा का अग्रेशन स्वाभाव कई बार देखने को मिला है, हालांक उनका यह अग्रेशन जायज रहता है। कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा कई बार टीम को गुस्से से समझाते हैं तो वहीं टीम के लिए उनका प्यार भी देखा गया है। वहीं प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन को हराने के बाद रोहित शर्मा मैदान पर अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंचे, जहां पर फैंस की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान रोहित शर्मा का गुस्सैल अंदाज देखने को मिला। रोहित शर्मा फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे।
तभी एक प्रसंशक ने रोहित से फोटो क्लिक करवाने को कहा, रोहित शर्मा ऑटोग्राफ दे रहे थे और प्रसंशक बार- बार फोटो क्लिक करवाने को कह रहा था। फैन के रिपीट शब्द सुन रोहित शर्मा थोड़ा सा चिढ़ गए, और कहने लगे कि एक टाइम पर एक ही काम हो सकता है मैं ऑटोग्राफ दे रहा हूं। हालांकि फैंस को ऑटोग्राफ देने के बाद रोहित शर्मा ने उस शख्स के साथ आराम से फोटो क्लिक कराई और वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ फोटो क्लिक कराई इसके बाद वह वहां से चले गए।
एक फैन ने ऑटोग्राफ के लिए 10 साल रोहित शर्मा का किया इंंतजार
वहीं रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने रोहित शर्मा से ऑटोग्राफ लेने के लिए दस साल इंतजार किया। जब रोहित शर्मा फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो उस फैन ने रोहित शर्मा से कहा कि रोहित भाई दस साल इंतजार किया है मैंने। यह सुन रोहित शर्मा हंस कर उसे ऑटोग्राफ देने लगते हैं।