Rohit Sharma Flops in Practice Match: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का आगाज पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच से हुआ था, जिसे टीम इंडिया 295 रन से जीतने में सफल रही। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। इस डे-नाइट टेस्ट से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित का फ्लॉप शो देखने को मिला।
प्रैक्टिस मैच में नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला
बारिश की वजह से पहले दिन कोई भी खेल नहीं हो पाया था। इसी वजह से दूसरे दिन इस मैच को 46-46 ओवर में बदल दिया गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवरों में 240 रन पर ढेर हो गई। टारगेट का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके बल्ले से रन नहीं निकले।
रोहित सिर्फ 3 रन ही बना पाए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया था। चार्ली एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। भारतीय कप्तान के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर फैंस को चिंता होने लगी है। रोहित का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी शांत रहा था, ये भी एक बड़ी वजह रही थी कि सीरीज में मेजबानों को 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजी अपनी लय हासिल कर चुके हैं। अब बस रोहित के बल्ले से रन निकलना जरूरी है, तभी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल हो पाएगी।
गौरतलब हो कि इस प्रैक्टिस मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपने 6 ओवर के स्पेल में 44 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। उनके अलावा आकाशदीप ने दो और सिराज, जडेजा, एवं कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया। बारिश के चलते इस मैच का मजरा किरकिरा हुआ है।