ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में खेलना के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम पक्का लग रहा है। रोहित शर्मा को अगले दोनों टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसका मतलब यही है कि रोहित शर्मा अगले दोनों मैचों में अंतिम ग्यारह का हिस्सा हो सकते हैं। नियमित उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय कप्तान की भूमिका में हैं।
रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाकर बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ़ संकेत दिया है कि रोहित शर्मा को अगले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि अंतिम ग्यारह के बारे में समय आने पर ही पता चलेगा।
रोहित शर्मा कर रहे हैं अभ्यास
बीसीसीआई ने एक ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा के अभ्यास के बारे में बताया था। बोर्ड के इस ट्वीट में लिखा था कि इंजन स्टार्ट हो गया है। रोहित शर्मा की फ़ो फोटो पोस्ट की गई थी, इनमें वह कैच लपकने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।
हेमस्ट्रिंग चोट से ठीक होने के बाद रोहित शर्मा काफी फिट नजर आ रहे हैं और उनका वजन भी कम लग रहा है। रोहित शर्मा के बारे में कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि आप जवान लग रहे हैं। टीम में शामिल होने के बाद सभी ने तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया था। 14 दिन के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन थे।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा के आने से और ज्यादा मजबूती आने की सम्भावना है क्योंकि उछाल और गति वाली पिचों पर रोहित शर्मा को खेलना पसंद है। इसके अलावा वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं इसलिए शायद वहां ज्यादा परेशानी नहीं हो। एडिलेड टेस्ट मैच में हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है।
Published 01 Jan 2021, 15:58 IST