रोहित शर्मा ने डीजे को 'दिल-दिल पाकिस्तान' नहीं लगाने के लिए कहा था...पूर्व कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान

India Cricket WCup
रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। माइकल वॉन के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ही डीजे को मना कर दिया था कि वो दिल-दिल पाकिस्तान गाना ना लगाएं, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान की टीम फॉर्म में आ जाएगी।

दरअसल भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर ही सवाल उठा दिया था और कहा कि ये आईसीसी नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट लग रहा था। उन्होंने कहा कि ये आईसीसी इवेंट नहीं लग रहा था। ये एक द्विपक्षीय सीरीज की तरह लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे ये बीसीसीआई का इवेंट हो। मैंने स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान गाना बजते हुए नहीं सुना। ये चीज एक बड़ा रोल प्ले करती है।

रोहित शर्मा ने डीजे को दिल-दिल पाकिस्तान लगाने से मना किया था - माइकल वॉन

मिकी आर्थर के इस बयान को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा,

बिना किसी शक के रोहित शर्मा ने एक जबरदस्त रणनीति अपनाई और उनकी इस रणनीति की वजह से भारत ये मैच जीत गया। पाकिस्तान के कोच ने बाद में इस बारे में बात भी की। रोहित शर्मा ने वास्तव में डीजे को कहा कि वो दिल-दिल पाकिस्तान गाना ना बजाएं। क्योंकि अगर दिल-दिल पाकिस्तान गाना बजता तो पाकिस्तान की टीम जीत जाती। इसलिए पाकिस्तान के लिए प्रेरणादायक गाना ना बजाएं।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now