केएल राहुल की वापसी को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, आलोचकों को दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा और केएल राहुल (Photo Credit: X/@LordGod188, @CricCrazyJohns)
रोहित शर्मा और केएल राहुल (Photo Credit: X/@LordGod188, @CricCrazyJohns)

Rohit Sharma backs KL Rahul to do well in test cricket: बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कुछ दिन पहले ही हो गया था। स्क्वाड में दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह मिली है, जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा था कि राहुल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका पत्ता कट हो सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में भी जगह मिलने की पूरी संभावना है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ संकेत दे दिया है कि टीम मैनेजमेंट को अभी भी राहुल से टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, इसी वजह से उन पर भरोसा जताया गया है।

केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और फिर वह चोटिल होकर शेष मैचों से बाहर हो गए थे। इसके बाद, वह आईपीएल 2024 में नजर आए थे और फिर टीम इंडिया के लिए श्रीलंका दौरे पर खेले। हालांकि, श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में राहुल पूरी तरफ फ्लॉप रहे थे, जबकि दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में खेली गई दो पारियों में वह ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया। इसी वजह से कई जानकारों का मानना है कि राहुल को मौका नहीं मिलना चाहिए था लेकिन अब रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज का खुलकर समर्थन किया है।

केएल राहुल को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने केएल राहुल से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा,

"हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव होते हैं। जब मैंने कप्तानी शुरू की तो हम उनका सर्वश्रष्ठ निकलवाना चाहते थे। हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया कि हमें उनसे क्या उम्मीद है। वापसी के बाद उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली जिसमें दक्षिण अफ्रीका में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ 80 रन के आसपास का स्कोर शामिल है। मुझे उम्मीद है कि राहुल ने हैदराबाद में जहां से छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ेंगे। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते। उनके लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि वह अपने करियर को कहां ले जाना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications