विराट कोहली बहुत अच्छे टच में हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा का बयान

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
England v India - 3rd Royal London Series One Day International

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। वो अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं।

टीम इंडिया में विराट कोहली एक महीने के ब्रेक के बाद आए हैं। विराट कोहली का फॉर्म पिछले काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। एक समय इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली के बल्ले से पिछले लगभग तीन साल से कोई शतक नहीं आया है। यही वजह है कि उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और अब तरोताजा होकर एशिया कप में वापसी कर रहे हैं।

विराट कोहली लय में हैं - रोहित शर्मा

वहीं रोहित शर्मा ने कहा है कि कोहली अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,

जहां तक मेरा सवाल है मुझे लगता है कि विराट कोहली बेहतरीन लय में हैं। वो एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं और मैंने उनको बहुत कुछ अलग करते हुए नहीं देखा है। हमने फैसला किया है कि हम कुछ चीजों को ट्राई करेंगे। इनमें से कुछ काम करेंगी और कुछ नहीं लेकिन ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है।

इससे पहले विराट कोहली ने भी अपने लंबे ब्रेक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ कि मैंने एक महीने तक बैट को हाथ भी नहीं लगाया। मुझे ये एहसास हुआ कि मैं जबरदस्ती खेल रहा हूं और दिखा रहा हूं कि मेरे अंदर पूरा जोश है। लेकिन आपका शरीर और दिमाग बता देता है कि अब आपको रुक जाना चाहिए। कोहली के मुताबिक हर किसी की अपनी लिमिट होती है और उससे पहचानना काफी जरूरी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now