CWC 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनकर किया अनोखा काम, वर्ल्ड कप में बदला भारत का इतिहास 

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान को भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। रोहित ने जैसे ही पहले गेंदबाजी की बात बोली, उन्होंने बतौर कप्तान खुद को वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करने वाले कप्तानों से खास मामले में अलग कर लिया।

Ad

दरअसल, रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले जब भी किसी भारतीय कप्तान ने टॉस जीता, उन्होंने खुद पहले बल्लेबाजी का ही फैसला किया। हालाँकि, रोहित ने अब खुद को इस मामले में अनोखा साबित कर दिया है।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि पिच काफी अच्छी है और कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। रात में ओस काफी बड़ी भूमिका निभा सकती है, इसलिए हमने गेंदबाजी ली है।

आपको बता दें कि अहमदाबाद में हो रहे मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 बार वर्ल्ड कप मुकाबले हुए हैं, और इनमें 5 बार भारतीय कप्तान ने टॉस अपने नाम किया है। 1992, 1996 और 1999 वर्ल्ड कप में मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कप्तानी की थी और उन्होंने तीनों मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनी थी। वहीं, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने ऐसा किया था।

अब देखना होगा कि अहमदाबाद में रोहित शर्मा अपने अलग फैसले से भारत के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीतने के रिकॉर्ड को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications