Rohit Sharma 300 sixes as an opener in ODIs: रोहित शर्मा का मैदान पर जलवा जारी है और हिटमैन के नाम हर एक मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड जुड़ जाता है। कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित ने पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। इसके बाद, अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाते ही उन्होंने 50 ओवर के इस फॉर्मेट में ओपनर के रूप में अपने करियर के 300 छक्के पूरे किए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले टीम इंडिया की तरफ से पहले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर पूरे किए वनडे में 300 छक्के
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छक्के लगाना काफी पसंद आता है और हाल के वर्षों में वह शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज अपनाते नजर आए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की पारी के आठवें ओवर में अपना दूसरा छक्का लगाया और ऐसा करते ही वनडे क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे ओपनर बन गए। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने ओपनर के रूप में वनडे करियर के 177वें मुकाबले में हासिल किया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा से ज्यादा ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने किया है, जो अब संन्यास ले चुके हैं। गेल के नाम आईसीसी टीम और वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए वनडे में पारी की शुरुआत करते हुए 328 छक्के दर्ज हैं। वहीं, रोहित ने भी अब 300 छक्कों का आंकड़ा हासिल कर लिया है और वह अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक निश्चित रूप से खेलते नजर आएंगे, क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अगले साल का आईसीसी टूर्नामेंट टीम इंडिया रोहित की ही कप्तानी में खेलेगी। ऐसे में हिटमैन के पास गेल को पीछे छोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला ओपनर बनने का सुनहरा मौका होगा।
कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे वनडे की बात करें तो रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले की लय को बरकरार रखा है और खबर लिखे जाने तक 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे।