रोहित शर्मा का बड़ा धमाका, टीम इंडिया के लिए खास लिस्ट में बनाई चौथे नंबर पर जगह; राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है

Rohit Sharma 4th highest runs scorer for India in ODIs: कोलंबो में श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। रोहित अब टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को सिर्फ 2 रन की दरकार थी, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए।

Ad

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में खिलाड़ी के तौर पर वनडे फॉर्मेट में 10768 रन बनाए थे और चौथे सबसे सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने ये रन 340 मैचों की 314 पारियों में बनाए थे। हालांकि, अब रोहित शर्मा अपने करियर की 256 पारियों में ही उनसे आगे निकल गए हैं और द्रविड़ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

भारत के लिए वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 60 रन की जरूरत थी। उन्होंने सीरीज के पहले वनडे में 47 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, उनकी पारी के बावजूद टीम इंडिया मुकाबला नहीं जीत पाई और मैच टाई हो गया था। हालांकि, अपनी पारी से रोहित टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथा स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए थे और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 2 रन बनाते ही उन्होंने अपने नाम इस बड़ी उपलब्धि को कर लिया। उनसे आगे अब पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (18426), विराट कोहली (13872*) और सौरव गांगुली (11221) ही हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2007 में आयरलैंड के खिलाफ की थी। हालांकि, शुरूआती कुछ साल में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था लेकिन जब एमएस धोनी ने उन्हें पारी की शुरुआत का मौका दिया, वहां से हिटमैन के करियर में अलग ही निखार आया। उनके नाम इस फॉर्मेट में 264 मैचों में अब 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हो गए हैं और अब उनकी नजर 11 हजार के आंकड़े पर होगी। इस फॉर्मेट में रोहित तीन दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications