Sri Lanka vs India 2nd ODI 1st Innings: कोलंबो में श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240/9 स्कोर बनाया और जीत के लिए टीम इंडिया को 241 का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाई और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे।
श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और फॉर्म में चले रहे पथुम निसांका पहली ही गेंद पर चलते बने और इस तरह से टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में आउट होने वाले तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने। दूसरे विकेट के लिए अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने 74 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, इन दोनों को वॉशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया और श्रीलंका को फिर मुश्किल में डाल दिया। अविष्का ने 62 गेंद पर 40 और कुसल ने 42 गेंद पर 30 रन बनाए।
सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, श्रीलंका ने 25वें ओवर में 100 रन पूरे किए। हालांकि, 27वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा को आउट कर अक्षर पटेल ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया। समरविक्रमा के बल्ले से 14 रन आए, जबकि जेनिथ लियानागे ने आउट होने से पहले सिर्फ 12 रन बनाए। कप्तान चरित असलंका भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 42 गेंद पर 25 रन बनाकर 35वें ओवर में 136 के स्कोर पर चलते बने।
निचले क्रम के बल्लेबाजों का फिर दिखा कमाल
श्रीलंका की पारी को पहले वनडे की तरह ही एक बार फिर मुश्किल से निकालने का काम दुनिथ वेल्लालागे ने किया और उनका कामिन्दु मेंडिस ने बखूबी साथ निभाया। इनके बीच सातवें विकेट के लिए 68 गेंद पर 72 रन की साझेदारी हुई, जिससे श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंचा। इस साझेदारी का अंत 47वें ओवर में हुआ और वेल्लालागे रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उनके बल्ले से 35 गेंद पर 39 रन की पारी आई।
इसके बाद, आखिरी में कामिन्दु-अकीला धनंजय ने मिलकर तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले गए। कामिन्दु ने रन आउट होने से पहले 44 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, जबकि अकीला के बल्ले से 15 रन आए। इस तरह श्रीलंका 240 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।