भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह मुकाबला अब तक काफी शानदार गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। रोहित ने अपनी पारी में 196 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज तीसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया है। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज तीन शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विजय मर्चेंट, मुरली विजय और केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में तीन शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 4 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा अभी गावस्कर के इस रिकॉर्ड से पीछे हैं। हालांकि उनके फॉर्म को देखते हुए उम्मीद यही है कि वह इस सीरीज में इस रिकॉर्ड की जल्द बराबरी कर लेंगे या इससे आगे निकल जाएंगे।
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। उनके सामने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए। राजकोट में रोहित की बल्लेबाजी फैंस को भी काफी पसंद आई। फैंस रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि इस सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें पहला मुकाबला इंग्लैंड ने हैदराबाद में अपने नाम किया था। हालांकि, भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की थी और विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को मात देते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर किया था।