ICC ODI Rankings Rohit Sharma : टीम इंडिया का हाल ही में श्रीलंका का दौरा खत्म हुआ था। इस दौरे पर वनडे सीरीज में 10 महीने बाद रोहित शर्मा की भी वापसी हुई थी। रोहित 19 नवंबर 2023 के बाद से इस फॉर्मेट से दूर थे। इस पूरी सीरीज में जहां एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन से निराश किया था, तो वहीं रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। जिसके बाद इस शानदार प्रदर्शन का फायदा रोहित को अब आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के लिए श्रीलंका का दौरा कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते उनको रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
दूसरे नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इस सीरीज में रोहित के बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। अब रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी रैंकिंग में रोहित के फिलहाल 765 प्वाइंट हैं। इससे पहले रोहित तीसरे स्थान पर थे। वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कैप्टन बाबर आजम 824 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार हैं।
शुभमन गिल को हुआ नुकसान
शुभमन गिल को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान उठान पड़ा है। गिल के लिए श्रीलंका का दौरा कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब गिल दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। फिलहाल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिल के 763 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं विराट कोहली 746 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उनका भी प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था।
बाबर नंबर एक पर मजबूती के साथ डटे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अभी भी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। बाबर का 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर कब्जा है। उधर गेंदबाजों की रैंकिंग में केशव महाराज टॉप पर बरकरार हैं। कुलदीप यादव चौथे, जसप्रीत बुमराह 8वें और 5 स्थान के नुकसान के साथ सिराज 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नंबर 1 टीम बनी हुई है तो वनडे व टी20 में भारत की बादशाहत कायम है।