Rohit Sharma on Mohammed Siraj-Travis Head controversy: भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच हुआ विवाद पूरी तरह से छाया हुआ है।
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज का उनके साथ पंगा हो गया। ये मामला अब लगातार छाया हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस विवाद को लेकर बात की। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को लेकर सवाल किया गया, तो हिटमैन ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी छोटी-मोटी चीजें होती रहती हैं और उनका ध्यान इस तरफ नहीं होता है।
रोहित शर्मा ने हेड-सिराज के विवाद पर कही बड़ी बात
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,
"मैं स्लिप पर खड़ा था। मुझे नहीं पता कि क्या बात हुई। लेकिन दो बेहतरीन कॉम्पटीटिव टीमें खेल रही हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। हेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और हम उन्हें आउट करना चाह रहे थे। वहीं दूसरी तरफ हेड हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे। हमें विकेट मिल गया तो उसने जश्न मनाया।"
इसके बाद रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,
"जाहिर सी बात है कि कुछ शब्द बोले गए। मुझे नहीं पता क्या बोला है क्योंकि मेरा काम एक मामले पर ध्यान देना नहीं है। मैं पूरे मैच पर नजर रखे हुए था, लेकिन इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खेलती हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। ये खेल का हिस्सा है।"
ट्रेविस हेड के साथ हुए विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज की हूटिंग की। इस सवाल पर हिटमैन ने कहा कि,
"सिराज को लड़ाई करना पसंद है। इससे उन्हें सफलता मिलती है। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम है कि मैं इस तरह की आक्रामकता को समर्थन करूं। जाहिर सी बात है कि एक पतली लाइन होती है और हमें उस लाइन को क्रॉस नहीं करनी चाहिए।"