Rohit Sharma Break Shikhar Dhawan Record : आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई को जीत दिलाने में उनके पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का योगदान काफी अहम रहा। रोहित शर्मा ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेल टीम को जीत दिलाई और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा।
रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपना वही पुराना अंदाज दिखाया। हिटमैन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। इस पारी की मदद से रोहित अब आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रनों के मामले में तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
इसके अलावा रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रनों के मामले में शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा अब आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 264 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 259 पारियों में 30 बार नाबाद रहते हुए 29.63 की औसत से 6786 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 2 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।
आईपीएल इतिहास में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने अभी तक 260 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 252 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए कुल 8326 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम आईपीएल में 8 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली के आस-पास भी अभी कोई नहीं है। रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर जरूर हैं लेकिन उनके अभी काफी कम रन हैं। विराट कोहली का रिकॉर्ड वो शायद ही तोड़ पाएं।