Rohit Sharma Big Statement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई में 4 मार्च को होगा। टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। भारत ने अभी तक अपने सारे मुकाबले जीते हैं। वहीं टीम इंडिया के ऊपर कई सारे आरोप भी इस दौरान लगाए गए। दरअसल भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सारे ही मैच दुबई में ही खेले। इसी वजह से टीम इंडिया पर आरोप लगा कि इन्हें एक्स्ट्रा एडवांटेज दिया गया है। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन आरोपों का जवाब दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भारत के पास थी और इसी वजह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कई साल से सामान्य नहीं रहे हैं। इसी वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया और अब टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है।
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को फायदा मिलने के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
हालांकि भारतीय टीम के सिर्फ एक ही ग्राउंड में खेलने को लेकर आरोप लगा कि इससे टीम इंडिया को एडवांटेज मिल रहा है। वो बार-बार एक ही पिच पर खेलकर अभ्यस्त हो गए हैं। इसको लेकर अब कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
जो भी तीन मैच अभी तक हमने यहां पर खेले हैं सबका सरफेस एक जैसा ही था। लेकिन तीनों ही मैचों में पिच ने अलग-अलग तरह का व्यवहार किया। आज हमने वो चीज देखी जब गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद थोड़ा स्विंग हो रही थी। हमने पहले दो मैचों में ऐसा नहीं देखा था जब हमारे गेंदबाज पहले गेंदबाजी कर रहे थे। शाम में हवा थोड़ी ठंडी हो जाती है तो थोड़ा स्विंग का चांस रहता है। हमने जो तीन मैच खेले हैं उसमें चार से पांच पिच यूज किए गए और हर एक का अपना अलग नेचर है। हमें यह नहीं पता होता है कि किस विकेट पर हम खेलने वाले हैं।