IND vs AUS Live Telecast Details : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी तगड़ी फॉर्म में हैं। अभी तक एक भी मैच में किसी को हार नहीं मिली है। इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। दुबई में मुकाबला होने की वजह से इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। हालांकि कंगारू टीम हमेशा से आईसीसी नॉकआउट्स में बेहतर प्रदर्शन करती हुई आई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद फैंस को है। इसी वजह से हर किसी की निगाह इस मुकाबले पर टिकी हुई है। फैंस इस मैच की लाइव टेलीकास्ट के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
IND vs AUS के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कब होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से शुरु होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच को टीवी पर कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का लुत्फ अगर आप टीवी पर उठाना चाहते हैं तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को मोबाइल पर कहां देखें?
अगर आप टीवी की बजाय मोबाइल पर ही इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर जियोहॉटस्टार ऐप पर मैचों को देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अगर इस सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर फाइनल मैच दुबई में ही खेला जाएगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत मिलती है तो फिर फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में होगा। टीम इंडिया के पास एक और आईसीसी टाइटल जीतने का अच्छा मौका है।