World Cup 2015 Like Situation In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने इस बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह चारों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में हैं और इसी वजह से कह पाना काफी मुश्किल है कि इसमें से कौन सी टीम चैंपियन बन सकती है। हालांकि एक संयोग ऐसा बन रहा है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ले। भारतीय फैंस के लिए यह बुरी खबर है। हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा 10 साल पुराना संयोग बन रहा है।
दरअसल इस बार का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में होगा। अगर आप 10 साल पीछे जाएं तो फिर 2015 के वर्ल्ड कप में भी ठीक ऐसा ही देखने को मिला था। उस वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल हुआ था। जबकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ था। अब 10 साल बाद फिर वही संयोग बना है।
Champions Trophy 2025 में बना 10 साल पुराना संयोग
जब पिछली बार इस तरह का सेमीफाइनल हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। कंगारू टीम ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था और फिर फाइनल में भी न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। 10 साल बाद ठीक उसी तरह का संयोग बन रहा है। इसी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ही चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर ले।
आपको बता दें कि सेमीफाइनल में जिन चार टीमों ने जगह बनाई है, उन सबका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड के अलावा बाकी तीन टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है। न्यूजीलैंड को अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा। अब देखने वाली बात होगी कि वो सेमीफाइनल मुकाबले में किस तरह का कमबैक कर पाते हैं।