Indian Team Predicted Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे ही मैच जीते और इसी वजह से वो सेमीफाइनल के लिए फेवरिट लग रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और खासकर नॉकआउटस में वो भारत के खिलाफ हमेशा से बेहतर करते आए हैं। इसी वजह से काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन से कट सकता है पत्ता
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर ओपनिंग की बात करें तो कप्तान और उप कप्तान की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। पांचवें नंबर पर इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। उनको इंग्लैंड सीरीज से ही लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इतना कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करके ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।
इसके बाद हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। कुलदीप यादव का पत्ता कट सकता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेट तो लिए थे लेकिन काफी महंगे भी साबित हुए थे। सेमीफाइनल के लिए उन्हें ड्रॉप करके हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक तेज गेंदबाज को खिलाया जा सकता है। वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने टीम में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। इसके बाद मोहम्मद शमी भी खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती