Rohit Sharma on five spinners in Team India squad: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी रणनीति के तहत एक बड़ा दांव खेला। टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुल पांच स्पिनर्स को जगह दी है, जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फैसले से क्रिकेट विशेषज्ञों और आलोचकों में बहस छिड़ गई कि क्या भारतीय टीम में एक-दो स्पिनर ज्यादा हैं?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। खास बात यह रही कि, चयनकर्ताओं ने अंतिम समय में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड से बाहर करके चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कप्तान रोहित शर्मा से भारतीय स्क्वाड में पांच स्पिनरों के होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही स्पष्ट जवाब दिया और आलोचकों का मुंह बंद करने का काम किया।
रोहित शर्मा ने पांच स्पिनरों की बहस पर दिया करारा जवाब
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जोर देकर कहा कि टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए यह संयोजन बेहद अहम है और इससे टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ज्यादा विकल्प मिलते हैं। उन्होंने कहा,
"हमारे पास दो स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं। मैं इसे पांच स्पिनर के रूप में नहीं देखता। जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर हमें काफी गहराई प्रदान करते हैं।"
रोहित ने आगे अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा,
"कई टीमें अपने स्क्वाड में छह तेज गेंदबाजों को रखती हैं, क्योंकि उनके पास फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर होते हैं। तब कोई यह सवाल नहीं उठाता कि उन्होंने एक पेसर ज्यादा ले लिया। यह उनकी ताकत होती है और हम अपनी ताकत पर फोकस कर रहे हैं।"
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से तेज गेंदबाजी विभाग पर असर
भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही एक झटका लग चुका है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह को इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में बैक इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। यह हाई-वोल्टेज मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी।