Rohit Sharma not well ahead of match against Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। 19 फरवरी से शुरू हुए टूर्नामेंट में पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 20 फरवरी को टीम इंडिया भी एक्शन में नजर आएगी और उसका मैच बांग्लादेश से है। भारत अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आया है, बल्कि वह अपने सभी मुकाबले दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम निश्चित रूप से जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करना चाहेगी, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोई कमी ना रहे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खेमे में चिंता की स्थिति बन गई है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की तबीयत सही नहीं नजर आ रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अस्वस्थ दिखे रोहित शर्मा
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को भारतीय टीम की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा आए और उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इस दौरान रोहित थोड़ा सा परेशान नजर आए और उनकी तबीयत सही नहीं लगी। रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बार खांसी आई। इसके बावजूद, भारतीय कप्तान ने संयम के साथ सवालों का सामना किया और इवेंट के दौरान समिति के सदस्य से पानी का प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि मैं ठीक हूं। हालांकि, अब फैंस चिंतित हैं कि क्या रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच में खेलेंगे या नहीं।
दुबई की परिस्थितियों को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
भारत को अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने हैं, ऐसे में परिस्थितियों का रोल काफी अहम होने वाला है। इस बारे में जब रोहित से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि यह पिच का मूल्यांकन जल्दी से जल्दी करने के बारे में है। हमने यहां (दुबई) अतीत में बहुत क्रिकेट खेला है। हमें जल्दी से जल्दी अनुकूलित करना होगा और स्थिति के आधार पर चीजें करनी होंगी।"
बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद, 23 फरवरी को पाकिस्तान से टक्कर लेनी है और फिर इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करना है। ऐसे में ग्रुप के सभी मैच अहम होने वाले हैं।