PAK vs NZ, Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जा रहा है। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
2237 दिनों बाद सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए केन विलियमसन
मोहम्मद रिजवान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला शुरुआत में सही लगा। पाकिस्तानी गेंदबाज 73 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे। इसमें डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और डैरिल मिचेल का नाम शामिल रहा।
शानदार फॉर्म में चल रहे के विलियमसन सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। नसीम शाह ने उनका विकेट झटका। विलियमसन 2237 दिनों के बाद वनडे क्रिकेट में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं, जो कि चौंकाने वाली बात है। वनडे में विलियमसन आखिरी बार सिंगल डिजिट स्कोर पर 5 जनवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ आउट हुए थे। उस मैच में भी विलियमसन ने 1 रन बना पाए थे।
विल यंग और टॉम लैथम ने किया बड़ा कारनामा
पाकिस्तान के खिलाफ अगर न्यूजीलैंड की टीम 300 से ऊपर का टारगेट खड़ा कर पाई है, तो इसका सबसे बड़ा श्रेय विल यंग और टॉम लैथम की शतकीय पारियों को जाता है। 3 विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी निभाई। इस दौरान विल यंग ने अपना शतक भी पूरा किया। विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विल यंग पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले ये कारनामा श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने 2002 में कोलंबो में किया था। यंग 113 गेंदों पर 107 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
वहीं, टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले। ग्लेन फिलिप्स ने भी 61 रन की बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 63 रन देकर 2 विकेट झटके।