Rohit Sharma Statement After Final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। दुबई में हुए इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। जवाबी पारी में रोहित शर्मा की सेना ने इस टारगेट को 49 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर हासिल करने में कामयाब रही।
फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने प्रेजेंटेशन के दौरान फैंस के सपोर्ट के लिए उनकी सराहना की। रोहित ने कहा,
"मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जो हमें सपोर्ट करने आए। दर्शकों का समर्थन जबरदस्त रहा। यह हमारा घरेलू मैदान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे हमारा बना दिया। यह जीत बेहद संतोषजनक रही। शुरुआत से ही हमारे स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का पूरी तरह से फायदा उठाया।"
इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा, 'उनका (राहुल) माइंडसेट बेहद मजबूत है, वह कभी भी दबाव में नहीं आते। उन्होंने हमारे लिए कई मैचों को बेहतरीन तरीके से फिनिश किया। वह दबाव की स्थिति में शॉट्स का अच्छे से चुनाव करते हैं, जिससे बाकी के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है, जैसे हार्दिक को मिला।'
वहीं, इस दौरान कप्तान ने वरुण चक्रवर्ती की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उनके पास कुछ अलग ही क्वालिटी है। जब आप इस तरह की पिच पर खेल रहे होते हैं, तो आपको उनके जैसे गेंदबाजों की जरूरत होती है। उन्होंने मौका मिलने पर विकेट निकाले।'
मैं रिटायर नहीं हो रहा- रोहित शर्मा
इस दौरान रोहित शर्मा ने उन सभी अटकलों पर भी पूर्ण विराम लगाया जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद उनके वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने को लेकर लगाई जा रही थीं। रोहित ने कहा कि मैं इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा।
(खबर अपडेट हो रही है. .)