ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली की अनुपस्थति में किस खिलाड़ी को कप्तानी करनी चाहिए इस मामले में एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। माइकल क्लार्क का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली की अनुपस्थति में भारतीय टीम के लिए कप्तान के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। रोहित शर्मा इस दौरे पर चोट की वजह से नहीं जा पाए हैं और फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन्हें टीम के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। भारतीय कप्तान विराट पहले टेस्ट के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे सँभालंगे।
माइकल क्लार्क ने बातचीत के दौरान कहा, "अगर मैं ऑस्ट्रेलिया आने से पहले भारतीय टीम का चयन कर रहा था और जानता कि विराट पहले टेस्ट के बाद वापस लौट जायेंगे तो मैं 100 प्रतिशत रोहित शर्मा को टीम में चुनता। मेरे मुताबिक विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित को ही संभालनी चाहिए। रोहित की कप्तानी और नेतृत्व करने की क्षमता शानदार है। इस बार आईपीएल में रोहित ने अपनी शानदार कप्तानी का परिचय दिया और एक बार फिर आईपीएल जीता। मैं रोहित को इस दौरे के लिए फिट करने के लिए पूरी ताकत लगा देता। "
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित के शामिल होने पर बना हुआ है संशय
भारतीय बल्लेबाज फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं। रोहित आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और कुछ मैचों में बाहर बैठने के बाद वह दोबारा से खेलते हुए नजर आये थे और तब सब को लगा था कि रोहित पूरी तरह से फिट हैं।
रोहित शर्मा आईपीएल खेलने के बाद यूएई से सीधे वापस स्वदेश लौट आये थे और वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं गए थे। इसके पीछे बीसीसीआई ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि रोहित के पिता को कोविड हो गया था , जिस वजह से इन्हें स्वदेश वापस लौटना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित का फिटनेस टेस्ट 11 दिसंबर को होगा और इसके बाद ही रोहित को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया जायेगा।