ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने रोहित शर्मा को अपनी वर्ल्ड टी20 XI का कप्तान चुना है। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके टॉम मूडी ने डेविड वॉर्नर की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुनकर चौंकाया है। मूडी ने बताया कि उन्होंने ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के कारण रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुना है। गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान हर्षा भोगले ने टॉम मूडी को अपनी वर्ल्ड टी20 एकादश चुनने के लिए कहा था।
टॉम मूडी ने अपनी टीम चुनते हुए बताया कि वह अभी के हिसाब से टीम चुन रहे हैं और खिलाड़ियों के पुराने रिकॉर्ड को ध्यान में नहीं रख रहे हैं। इसी वजह से टीम में विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को नहीं चुना है। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी टीम चुन रहा हूँ जो अगले तीन हफ्ते में किसी भी टूर्नामेंट में खेल सकती है।
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल
टॉम मूडी ने टीम में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को चुना है। उन्होंने तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर के लिए एबी डीविलियर्स को टीम में शामिल किया है। इस तरह से टॉम मूडी ने टॉप चार में ऐसे बल्लेबाजों को रखा है जो इस समय टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं।
पांचवें नंबर के लिए टॉम मूडी ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को चुनकर काफी हैरान किया है। उन्होंने बताया कि विकेटकीपर के तौर पर वह जोस बटलर को लेना चाहते थे, लेकिन कोच के तौर पर सोचते हुए उन्होंने पूरन को चुना है। मूडी ने बताया कि एक कोच के तौर पर मिडिल ऑर्डर में उन्हें एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए और इसी वजह से बटलर को वह शामिल नहीं कर सके।
ऑलराउंडर के तौर पर मूडी ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अक्सर ओपनिंग करने वाले दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन को चुना है। नारेन के अलावा टॉम मूडी ने टीम के दूसरे स्पिनर के तौर पर अफगानिस्तान और सनरराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज राशिद खान को शामिल किया है।
तेज गेंदबाजों में टॉम मूडी ने भारत के जसप्रीत बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को टीम में रखा है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को उनकी शानदार फील्डिंग के कारण मूडी ने टीम का 12वां खिलाड़ी चुना है।
टॉम मूडी की वर्ल्ड टी20 XI
रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, मिचेल स्टार्क, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह। 12वां खिलाड़ी - रविंद्र जडेजा
यह भी पढ़ें - 3 भारतीय बल्लेबाज जो रोहित शर्मा की तरह बन सकते हैं