भारत ने पल्लेकेले में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। श्रीलंका के 217 के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 46वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 157 रन जोड़े और श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले मैन ऑफ़ द मैच जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को 217/9 पर ही रोक दिया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लहिरू थिरिमाने के 80 रनों की बदौलत 200 का आंकड़ा पार किया था और भारत के सामने जीत के लिये 218 रनों का आसान लक्ष्य रखा था। मिलिंडा सिरीवर्दना ने 29 रनों की अहम पारी खेली थी। जवाब में भारत की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही और 15.1 ओवर में 61 के स्कोर तक चार विकेट गिर गए थे। शिखर धवन (5), विराट कोहली (3), केएल राहुल (17) और केदार जाधव (0) फ्लॉप रहे। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने मेजबान टीम को कोई मौका नहीं दिया और पांचवें विकेट के लिए रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रोहित शर्मा (124*) ने अपना 12वां शतक और धोनी (67*) ने अपना 65वां अर्धशतक पूरा किया। दर्शकों के खराब व्यवहार और मैदान पर पानी के बोतल फेंकने के कारण जब भारत का स्कोर 44 ओवर के बाद 210/4 था, तब मैच को लगभग 35 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। धोनी ने अपनी पारी के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (9434) बनाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) को पीछे छोड़ा और अब उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ मौजूद हैं। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 217/9 (थिरिमाने 80, बुमराह 5/27) भारत: 218/4 (रोहित शर्मा 124*, धोनी 67*, अकीला धनंजय 2/38)