Rohit Sharma Records: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखेंगे, जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से एक्शन से दूर हैं। तमाम भारतीय फैंस की नजरें हिटमैन के प्रदर्शन पर होंगी।
वहीं, इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।
1. वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 262 मैचों में 49.12 की औसत से 10709 रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड (10889) और एमएस धोनी (10773) को पीछे छोड़ सकते हैं।
2. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पूरे कर सकते हैं 2000 रन
वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ रोहित 2000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने अब तक खेले 52 मैचों में 45.46 की औसत से 1864 रन बनाए हैं।
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 15 हजार रन पूरे करने के करीब हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में होती है। हिटमैन ने बतौर सलामी बल्लेबाज तीनों प्रारूपों को मिलाकर अब तक 332 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.52 की औसत के साथ 14,981 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर बल्लेबाज 15 हजार रन पूरे करने के लिए रोहित को 19 रन की दरकार है।
4. वनडे में 1000 चौके पूरे करने का है बेहतरीन मौका
रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक खेले 262 मैचों में 994 चौके लगाए हैं। इस फॉर्मेट में 1000 चौके पूरे करने के लिए उन्हें 6 चौकों की और जरूरत है। इस तरह वह वनडे फॉर्मेट में 1 हजार चौके लगाने वाले वह 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, भारत की ओर से वनडे में 1000 हजार से अधिक चौके अब तक 4 बल्लेबाज लगा चुके हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली का नाम शामिल है।