IPL में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, कई दिग्गज खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

क्रिकेट में रन चेज करना अपने आप में एक बड़ी कला होती है। जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उतना दबाव नहीं रहता है। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान स्कोरबोर्ड का प्रेशर बल्लेबाज के ऊपर रहता है। इसके बावजूद आईपीएल इतिहास में अभी तक कई सारे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने रन चेज के दौरान भी खुलकर बल्लेबाजी की है और काफी ज्यादा छक्के लगाए हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में उन बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया है। अगर शुरुआत करें तो इस लिस्ट में पहला नाम आरसीबी के पूर्व ओपनर क्रिस गेल का है। गेल के नाम ओवरऑल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में 357 छक्के आईपीएल में लगाए और इस मामले में कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनके आस-पास भी नहीं है। इन 357 छक्कों में से 156 छक्के गेल ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए यानि टार्गेट का पीछा करते हुए लगाए। इसका मतलब उन्होंने 201 छक्के पहली पारी में लगाए।

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आ गए हैं। वो 113 छक्के दूसरी पारी में लगा चुके हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में रन चेज के दौरान डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर आ गए। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 112 छक्के रन चेज के दौरान लगाए। जबकि 110 छक्कों के साथ शेन वॉटसन चौथे और 110 ही छक्कों के साथ रॉबिन उथप्पा पांचवें पायदान पर हैं। विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में है, जिन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। वो अभी तक 108 छक्के दूसरी पारी में लगा चुके हैं। वहीं एम एस धोनी ने 100 छक्का टार्गेट का पीछा करते हुए लगाया है।

Quick Links