इंग्लैंड (England) के लिए जो रूट और बाकी बल्लेबाजों ने चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम (Indian Team) के गेंदबाजों को थकाने का कार्य भी किया। कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गेंदबाजी के लिए लगाया और उन्होंने कुछ अजीब तरह का एक्शन कर गेंदबाजी का प्रयास किया जिसका वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हुआ।
जो रूट जब बल्लेबाजी कर रहे थे और दोहरा शतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर जमे रहे तब विराट कोहली ने रोहित शर्मा को गेंदबाजी पर लगाया। रोहित ने हरभजन सिंह का गेंदबाजी एक्शन करते हुए गेंद डाली जो फुल टॉस रही। ट्विटर पर किसी फैन ने इसका वीडियो डाला तब हरभजन सिंह ने भी इस पर रोहित शर्मा को शाणा कहा और हँसने वाला इमोजी दिया। हालांकि रोहित ने कोशिश पूरी की लेकिन वह हरभजन सिंह की तरह एक्शन पूरी तरह से करने में कामयाब नहीं हो पाए।
इंग्लैंड ने लगाया रनों का अम्बार
इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में रनों का अम्बार लगाते हुए 8 विकेट पर 555 रन बनाए हैं। जो रूट ने दोहरा शतक लगाया वहीँ, डॉम सिबली और बेन स्टोक्स ने भी फिफ्टी जड़ी है। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन जितने भी रन बनाएगी वह उनके लिए बोनस की तरह होंगे।
भारतीय गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। विराट कोहली ने अंत में पार्ट टाइम गेंदबाज रोहित शर्मा को मैदान पर गेंद थमाई। उस समय रूट दोहरा शतक लगाकर खेल रहे थे। हालांकि वह हरभजन सिंह की कॉपी पूरी तरह नहीं कर पाए और न ही इंग्लिश कप्तान का विकेट लेने में उन्हें सफलता मिली। रोहित शर्मा छठे गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड के गिरे आठ विकेट में इशांत, बुमराह, अश्विन और नदीम को 2-2 विकेट मिले।