भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 Word Cup 2022) में ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा और उनसे आगे निकल गए।
टी20 वर्ल्ड कप के 42वें मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 71 रन से हराते हुए ग्रुप स्टेज का समापन किया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 186/5 का स्कोर बनाया, जवाब में जिम्बाब्वे 18वें ओवर में 115 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस तरह भारत ने अपने ग्रुप में आठ अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया और अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा।
रोहित शर्मा एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बने
वहीं इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए वो एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 50वें टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की और बेहतरीन जीत हासिल की। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम था। बाबर आजम ने साल 2021 में कप्तान के तौर पर कुल 21 मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने 22 मैच जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है।