IND vs AFG: रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और सूर्यकुमार यादव को एकसाथ पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जमाया
रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जमाया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ शतक जमाकर एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने केवल 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 121 रन बनाए। यह हिटमैन के टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक रहा।

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। रोहित ने भारत के सूर्यकुमार यादव और ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लने मैक्‍सवेल को एकसाथ पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने अब तक 4-4 शतक जड़े हैं।

रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वोच्‍च स्‍कोर भी बनाया। वैसे, रोहित शर्मा ने कप्‍तान के रूप में तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया और इस मामले में उन्‍होंने पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम की बराबरी की। बाबर आजम ने पाकिस्‍तान का कप्‍तान रहते हुए तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जमाए थे।

रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ रिंकू सिंह (69*) के साथ भारतीय टीम की नैया पार लगाई, जो एक समय 22 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। रोहित और रिंकू की जोड़ी ने भारतीय टीम को इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया और पांचवें व‍िकेट के लिए 190 रन की अविजित साझेदारी की।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से यह सबसे बड़ी साझेदारी रही। इन दोनों बल्‍लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए और स्‍कोर बराबर कर दिया।

फिर मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकलना था। अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके एक विकेट खोकर 16 रन बनाए। भारत ने बिना विकेट गंवाए 16 रन बनाकर एक बार फिर मैच टाई कर दिया। इस तरह मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में जा बसा। भारत ने दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्‍लेबाजी की और 11 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्‍तान ने 3 गेंदों में एक रन बनाकर दोनों विकेट गंवा दिए और मुकाबला गंवा दिया।

भारत ने इस तरह तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। याद हो कि भारत ने पहला और दूसरा टी20 इंटरनेशनल क्रमश: 6-6 विकेट से जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now