रोहित शर्मा ने कोहली और बुमराह को किया नजरअंदाज, तीन खास शख्स को दिया टी20 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय; कही बड़ी बात

Neeraj
भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था
भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था

Rohit Sharma Thanked Ajit Agarkar, Rahul Dravid and Jay Shah for T20 World Cup 2024 Win: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया 17 साल के लम्बे इंतजार के बड़ा टी20 चैंपियन बनने में सफल रही। टूर्नामेंट के समापन को लगभग दो महीने होने वाले हैं और अभी भी फैंस उस जीत के बाद के नजारों को भूले नहीं हैं। वहीं, इस बीच रोहित शर्मा ने एक इवेंट में इस टी20 वर्ल्ड जीत का श्रेय तीन खास शख्सों को दिया।

कोहली-बुमराह और हार्दिक पांड्या को रोहित ने किया नजरअंदाज

दरअसल, बुधवार को हुए CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में रोहित शर्मा को मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने इवेंट में बोलते हुए भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को टी20 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय देते हुए तीनों को भारतीय क्रिकेट का स्तंभ बताया। भारतीय कप्तान ने कहा कि तीनों लोगों ने मिलकर खिलाड़ियों का पूरा समर्थन किया और उनका बेस्ट निकलवाने का पूरा प्रयास किया, जिसकी वजह से हम ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाए।

रोहित ने कहा कि मेरे लिए यह एक सपना था कि मैं टीम को ऐसा तैयार करूं कि नतीजों की चिंता किए बिना सभी स्वतंत्र रूप से खेल सकें। ये बेहद जरुरी था। इस मामले में मुझे भारतीय क्रिकेट के तीनों स्तंभों से काफी मदद मिली। इसके साथ रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों के योगदान की भी सरहाना की, जिन्होंने अलग-अलग समय पर अपने प्रदर्शन के जरिए टीम को जीत हासिल करने में मदद की।

टी20 वर्ल्ड कप जीत के एहसास पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

भारतीय दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के एहसास के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'यह एक ऐसा एहसास था जो हर रोज नहीं आ सकता। यह कुछ ऐसा था जिसकी हम वाकई उम्मीद कर रहे थे। जब हमने वर्ल्ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल को एन्जॉय करना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने बहुत अच्छे से किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश का भी धन्यवाद। जितना यह हमारे लिए मायने रखता है, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता है। ट्रॉफी को वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर वाकई बहुत अच्छा लगा।'

बता दें कि फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लू ने प्रोटियाज को 7 रन से शिकस्त दी थी। चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस टी20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now