BAN vs IND : रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे से बाहर, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट 

भारतीय टीम वनडे सीरीज गंवा चुकी है
भारतीय टीम वनडे सीरीज गंवा चुकी है

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज (BAN vs IND) में भारतीय टीम को खिलाड़ियों की चोट की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीरीज की शुरुआत से पहले मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर हो गए थे। वहीं अब तीन और खिलाड़ी चोट के कारण वनडे सीरीज के अंतिम मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम शामिल है जो दूसरे वनडे के दौरान चोट का शिकार हुए। वहीं सीरीज में मात्र पहला वनडे खेलने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) भी चोटिल थे। ये सभी खिलाड़ी अंतिम मैच में नहीं खेलेंगे, इस बात की पुष्टि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कर दी है।

Ad

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की कि ये तीनों वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रोहित एक एक्सपर्ट के साथ अपनी चोट से परामर्श करने के लिए मुंबई वापस आएंगे। विस्तृत विश्लेषण के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि वह टेस्ट सीरीज के लिए वापस आएंगे या नहीं। राहुल द्रविड़ ने कहा,

हम कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं जो आदर्श नहीं है और हमारे लिए आसान नहीं है। मुझे लगता है कि दीपक (चाहर) और रोहित (शर्मा) निश्चित रूप से अगले मैच में नहीं खेलेंगे। कुलदीप भी सीरीज से बाहर हैं। रोहित मुंबई वापस जाएंगे, एक एक्सपर्ट से सलाह लेंगे कि यह कैसा है, और पुष्टि करेंगे कि वह टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वह निश्चित रूप से अगले मैच से बाहर हो जाएंगे।

चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा ने खेली जबरदस्त पारी

बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने वाले रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के दौरान नंबर 9 पर आकर बल्लेबाजी की। सभी को लग रहा था कि बांग्लादेश काफी आसानी से मैच जीत लेगा लेकिन रोहित ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और मैच को अंतिम गेंद तक पहुंचा दिया। हालाँकि, वह मैच खत्म नहीं कर पाए और बांग्लादेश ने 5 रन से जीत दर्ज कर ली। रोहित ने 28 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगाते हुए नाबाद 51 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications