रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा सिर्फ एक टूर्नामेंट के आधार पर जज नहीं करना चाहिए

Nitesh
England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सेलेक्टर्स ने फैसला कर लिया है कि रोहित शर्मा से आगे बढ़ना है तो फिर हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। हालांकि अगर ऐसा नहीं है तो फिर रोहित के आने के बाद हार्दिक को कप्तान नहीं रहना चाहिए। रोहित शर्मा को सिर्फ एक आईसीसी टूर्नामेंट के आधार पर जज नहीं किया जा सकता है।

दरअसल हार्दिक पांड्या को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। रोहित शर्मा जब उपलब्ध नहीं होते हैं तब हार्दिक पांड्या ही कप्तानी करते हैं। खबरें ये भी आ रही हैं कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या ही अगले कप्तान होंगे।

गौतम गंभीर ने हार्दिक के कप्तान बनने को लेकर दी प्रतिक्रिया

गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि क्या हार्दिक पांड्या अब भारतीय टीम के कप्तान बनने की रेस में और प्लेयर्स से काफी आगे निकल गए हैं तो उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया। गंभीर के मुताबिक अगर रोहित शर्मा से टीम मैनेजमेंट आगे बढ़ना चाहती है तो फिर हार्दिक ही बेहतर विकल्प हैं।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'हमें ये देखना होगा कि सेलेक्टर्स क्या वास्तव में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ गए हैं। जब रोहित वापस आएंगे तो फिर उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि सिर्फ एक आईसीसी टूर्नामेंट के आधार पर आप उनकी कप्तानी का आंकलन नहीं कर सकते हैं। अगर सेलेक्टर्स ने पहले ही रोहित, विराट और केएल राहुल को बता दिया है और कम्यूनिकेशन काफी क्लियर है कि टीम उनसे आगे निकल चुकी है तो फिर हार्दिक ही इस समय ऐसे प्लेयर हैं जो प्लेइंग इलेवन में फिट बैठते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव हैं जो उनके उप कप्तान हो सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh