रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने आईसीसी पर जमकर तंज कसा है और कटाक्ष किया है। रोहित शर्मा ने आईसीसी की एक ट्वीट को रिट्वीट किया है और उसपर ऐसा कमेंट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।आईसीसी ने शेयर किया कोलाज और पूछा सवालदरअसल, आईसीसी ने एक कोलाज शेयर किया जिसमें सर विव रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, हर्शल गिब्स और विराट कोहली थे। आईसीसी ने इसके साथ एक प्रश्न पूछा था और प्रशंसकों को एक ऐसे बल्लेबाज का चयन करने को कहा, जिनका पुल शॉट सर्वश्रेष्ठ हो।ये भी पढ़ें: घर पर कैद हुए केएल राहुल, कोरोना के कारण अब ऐसे बिता रहे समयWhich batsman, past or present, has the best pull shot, in your opinion? 👀 pic.twitter.com/TAXf8rr3el— ICC (@ICC) March 22, 2020रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कसा तंजइस ट्वीट के साथ ही रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई। चूंकि रोहित शर्मा खुद भी पुल शॉट के लिए जाने जाते हैं और ऐसे में कोलाज में अपनी तस्वीर ना देखकर उन्होंने जमकर कटाक्ष किया।Someone’s missing here ?? Not easy to work from home I guess https://t.co/sbonEva7AM— Rohit Sharma (@ImRo45) March 22, 2020रोहित शर्मा ने कहा ये वर्क फ्रॉम होम का परिणामरोहित शर्मा ने आईसीसी के पोस्ट पर रिट्वीट कर लिखा है कि यहां किसी की कमी है। यह शायद वर्क फ्रॉम होम का परिणाम है। रोहित शर्मा का यह ट्वीट जमकर वायरल होने लगा और तेजी से शेयर भी किया जाने लगा। साथ ही इसपर यूजर्स के रिएक्शन आने भी शुरु हो गए।Good one 😅🤭— Sushma Verma (@ImSushVerma) March 22, 2020According to me they have to add image of your @ImRo45 and @BrianLara— DISHANT YAGNIK (@Dishantyagnik77) March 22, 2020Punter hands down. https://t.co/X15cx1hMYt— Herschelle Gibbs (@hershybru) March 22, 2020घर पर समय व्यतीय कर रहे खिलाड़ीबता दें, COVID-19 के प्रकोप के कारण दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई क्रिकेट नहीं होने के कारण, खिलाड़ियों को घर पर व्यायाम करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।ऐसे में लगातार कई खिलाड़ियों के कई मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं तो कई खिलाड़ी मजेदार ट्वीट कर रहे हैं जिनका यूजर्स जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।आईपीएल भी हुआ स्थगितगौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसा बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट भी कोरोनावायरस से प्रभावित हुआ है। हालांकि, ट्विटर पर एक-दूसरे को ट्रोल करने से फ्रेंचाइजी नहीं रुक रही हैं।