0264... रोहित शर्मा ने मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई करोड़ों की कार, नंबर प्लेट में छुपा है बड़ा राज; देखें वीडियो 

Sneha
Rohit Sharma Driving Lamborghini Special Number Plate
रोहित शर्मा को लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) चलाते हुए देखा गया (Photo Credit - X@LoyleRohitFan/@DailyCultureYT/@Jay_Cricket180)

Rohit Sharma's driving Lamborghini with Special Number Plate: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। 37 वर्षीय रोहित को हाल ही में अपने गृहनगर मुंबई में अपनी नीले रंग की लेम्बोर्गिनी उरुस चलाते हुए देखा गया। इस कार की खास बात यह है कि इसकी नंबर प्लेट का आखिरी नंबर 0264 है, जो कि रोहित के वनडे क्रिकेट में बनाए गए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की याद दिलाता है। यह स्कोर वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में अपने तीन वनडे दोहरे शतकों के लिए भी मशहूर हैं, जो कि एक अनोखी उपलब्धि है। वह तीन वनडे दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

महंगी कारों का भी शौक रखते हैं हिटमैन

भारतीय कप्तान को कारों का भी बहुत शौक है और उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं। 2022 में उन्होंने 3.1 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में एक लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी। वायरल वीडियो में रोहित अपनी इसी कार की ड्राइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं।

रोहित ने आईपीएल के बाद से लगातार क्रिकेट खेला है। हाल ही में उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। श्रीलंका में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक लगाए और कुल 157 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी लेकिन रोहित को आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ।

भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग

बल्लेबाजी रैंकिंग के मामले में, रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। वनडे रैंकिंग में उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में भी रोहित भारतीय बल्लेबाजों में सबसे आगे छठे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली क्रमशः आठवें और दसवें स्थान पर हैं। इस प्रकार रोहित शर्मा ने क्रिकेट और अपनी पर्सनल लाइफ दोनों में संतुलन बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now