रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी? जय शाह ने बताई बड़ी वजह

India v Australia - ICC Men
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर आई प्रतिक्रिया

Jay Shah on Rohit Sharma And Virat Kohli : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों यह खिलाड़ी 5 सितंबर से शुरू होने वाले भारत के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। जय शाह के मुताबिक इन खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है, ताकि ये दोनों इंजरी का शिकार ना हों। इसी वजह से ये दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।

दरअसल इससे पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों कई सालों के बाद पहली बार डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इनके दलीप ट्रॉफी में खेलने की बात चल रही थी। हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो फिर इन दोनों खिलाड़ियों को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे प्लेयर अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं।

"विराट और रोहित का वर्कलोड हम मैनेज कर रहे हैं"

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि क्यों यह दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,

इसका कोई मतलब नहीं बनता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट में खिलाकर उनका वर्कलोड बढ़ाया जाए। इसकी वजह से इन खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा रहेगा। हमें अपने खिलाड़ियों के साथ नौकरों की तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए। उनकी पूरी इज्जत करनी चाहिए।

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इस बार जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा। इसी वजह से A, B, C और D नाम से टीमों का ऐलान किया गया है। चारों ही टीमों में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।बी टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं, सी टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है और डी टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

शुभमन गिल की ए टीम में मयंक अग्रवाल, रियान पराग, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं। अभिमन्यु ईश्वरन की बी टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है। गायकवाड़ की सी टीम में रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक जैसे प्लेयर्स को जगह दी गई है। जबकि श्रेयस अय्यर की टीम में देवदत्त पडीक्कल, इशान किशन, अक्षर पटेल और हर्षित राणा जैसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now