Indian Players Will Be In Action in Duleep Trophy : दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। इस बार दिलीप ट्रॉफी का रोमांच दोगुना होने वाला है। इसकी वजह यह है कि भारत के कई सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे। इसी वजह से कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दिलीप ट्रॉफी के लिए ए, बी, सी और डी टीम का ऐलान हुआ है। शुभमन गिल को ए टीम का कप्तान बनाया गया है। बी टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं, सी टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है और डी टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।
भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की आपस में होगी टक्कर
शुभमन गिल की ए टीम में मयंक अग्रवाल, रियान पराग, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं। अभिमन्यु ईश्वरन की बी टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है। गायकवाड़ की सी टीम में रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक जैसे प्लेयर्स को जगह दी गई है। जबकि श्रेयस अय्यर की टीम में देवदत्त पडीक्कल, इशान किशन, अक्षर पटेल और हर्षित राणा जैसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नहीं हैं किसी भी टीम का हिस्सा
इससे पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कई सालों के बाद पहली बार घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले राउंड के मुकाबलों के लिए इन प्लेयर्स का नाम नहीं है और इसका मतलब साफ है कि ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। हालांकि कई सारे युवा खिलाड़ियों को जरूर मौका दिया गया है, जो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे टीम का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत होगा। दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इस बार जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा। इसी वजह से A, B, C और D नाम से टीमों का ऐलान किया गया है।