रोहित शर्मारोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं और आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी भी बढ़िया रहती है। कई बार रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करते समय गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस बार रोहित शर्मा के नाम बल्लेबाजी का ही एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक बनाने वाले बल्लेबाजों में वह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा को रविचंद्रन अश्विन ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। रोहित शर्मा कस तरह से गोल्डन डक पर ही आउट हो गए। वह आईपीएल में 13 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के हरभजन सिंह और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के नाम था। हालांकि ये दोनों भी पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इन दोनों के नाम 13-13 गोल्डन डक है और रोहित शर्मा भी संयुक्त रूप से इनके साथ आ गए हैं। ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बारे में रोहित शर्मा ने कभी नहीं सोचा होगा।आईपीएल प्लेऑफ़ मैचों में रोहित शर्मा फ्लॉपआईपीएल के कुल आंकड़ों को देखा जाए तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन प्लेऑफ़ के आंकड़े देखने पर रोहित शर्मा की स्थिति हल्की नजर आती है। कहने का मतलब है कि प्लेऑफ़ में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलता है। आईपीएल प्लेऑफ़ मैचों में रोहित शर्मा ने 19 पारियों में महज 229 रन बनाए हैं जो काफी कम है।Early breakthrough for #DelhiCapitals 👌💥Ashwin strikes in his first over as he dismisses Rohit Shama for a first-ball duck! Live: https://t.co/JnzWMKUUT5#MIvDC #Dream11IPL pic.twitter.com/X62Eyu5nDz— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020हेमस्ट्रिंग चोट से वापस आने के बाद इस आईपीएल की दो पारियों में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए थे और मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।