Rohit Sharma Could Break Virender Sehwag Most Sixes Record : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जल्द ही होने वाला है। चेन्नई में 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा छक्कों के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। वो भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के नाम है लेकिन रोहित शर्मा जल्द ही उनसे आगे निकल सकते हैं।
वीरेंदर सहवाग की अगर बात करें तो वो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। वनडे हो या टेस्ट वो एक ही अंदाज में बैटिंग करते थे। सहवाग टेस्ट मैचों में भी काफी आक्रामक अंदाज में खेलते थे और इसी वजह से कई छक्के उन्होंने इंडियन टीम के लिए जड़े थे। इसी तरह रोहित शर्मा भी खेलते हैं। वो भी ताबड़तोड़ शॉट लगाना पसंद करते हैं और वो भी काफी छक्के टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा को रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 7 और छक्के की जरूरत
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले थे और इस दौरान 90 छक्के लगाए थे। हालांकि रोहित शर्मा अब इस रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 59 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 84 छक्के जड़ चुके हैं। अब सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को 7 छक्के और लगाने हैं। अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही वो यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के अपने टेस्ट करियर में लगाए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं, जो अभी तक 72 टेस्ट मैच में 64 छक्के लगा चुके हैं।