Rohit Sharma amazed fans with attacking batting: एक दशक के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे रोहित शर्मा का बल्ला पहली पारी में नहीं चला था। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने एकदम बदले हुए अंदाज से बल्लेबाजी की और अपनी पहली 12 गेंदों में ही दो चौके और दो छक्के लगा दिए। रोहित का यह आक्रामक अंदाज देखकर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौजूद उनके तमाम चाहने वाले खुशी से झूमने लगे। हालांकि, उनकी ये खुशी बहुत अधिक देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि रोहित दूसरी पारी में भी 28 रन बनाकर ही आउट हो गए। भले ही रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनकी इस 28 रनों की पारी ने ही उनके फैंस को खुश होने का मौका दिया है।
35 गेंद में 28 रनों की अपनी पारी में रोहित ने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान उनका पसंदीदा पुल शॉट भी देखने को मिला। रोहित ने अपनी इस पारी में कवर ड्राइव और ऑन ड्राइव जैसे खूबसूरत शॉट भी खेले। हालांकि, एक गलत शॉट के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। रोहित की ये बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने तुरंत ही अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। रोहित की इस बल्लेबाजी से ही उनके फैंस उनकी वापसी का अंदाजा लगा रहे हैं।
"100+ दिनों के बाद रोहित शर्मा का पुल शॉट"
"एफर्टलेस रोहित शर्मा"
"रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में 6, 4, 4 लगाया। रणजी में हिटमैन आ चुके हैं।"
"GOAT फॉर द रीजन रोहित शर्मा।"
"लोग कहेंगे कि ये केवल 28 रन हैं, लेकिन पुल शॉट के बाद रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज में जो बदलाव हमें देखने को मिला है वो बताता है कि वनडे क्रिकेट में रोहित अपने बेस्ट पर वापसी करेंगे।"
"हां, वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। एक खराब शॉट और वह आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने बहुत ही खराब फॉर्म के बाद ये स्कोर बनाया है। जिस तरह से उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए उससे साफ पता चलता है कि उनमें अभी आग बाकी है और वनडे क्रिकेट को देखते हुए मुझे कोई शंका नहीं है कि हम फिर से 2023 वाले रोहित शर्मा को देखेंगे।"