रोहित शर्मा का परिवार जीता है सिंपल लाइफ, जानें हिटमैन की फैमिली से जुड़ी कुछ खास बातें

rohit sharma
रोहित शर्मा और उनके परिवार की तस्वीरें (photo credit: x.com/ SPORTYVISHAL)

Rohit Sharma's Family: रोहित शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का नाम लेते ही फैंस की जुबां पर पहला नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन कप्तान रोहित का ही आता है। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज भले ही इतने बड़े मुकाम पर पहुंच गए हों, लेकिन उनका परिवार अभी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है।

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। रितिका अक्सर रोहित को स्पोर्ट करने स्टेडियम में नजर आती हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर रोहित भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन रोहित के माता-पिता और छोटे भाई विशाल इन सब लाइमलाइट से दूर रहते हैं। इसी कड़ी में आज आपको रोहित शर्मा के परिवार के बारें में बताएंगे।

बचपन से दादी-दादा और चाचा ने किया पालन-पोषण

रोहित शर्मा के पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है। वहीं, उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा और छोटे भाई का नाम विशाल शर्मा है। रोहित के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी ये तीनों आज भी दुनिया की चकाचौंध की जिंदगी से दूर हैं। रोहित बचपन में अपने दादा-दादी और चाचा-चाची के साथ मुंबई के बोरिवली में रहते थे। रोहित के पिता की तनख्वाह काफी कम थी, जिसकी वजह से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल पड़ जाता था। इस कारण से रोहित का लालन-पालन उनके दादा-दादी और चाचा ने किया था। रोहित का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। आज उनके पास दुनियाभर की दौलत है लेकिन एक समय था जब उनका पूरा परिवार एक कमरे में गुजारा करता था।

लाइमलाइट से दूर रहता है रोहित शर्मा का परिवार

रोहित शर्मा का एक छोटा भाई विशाल भी है और उसकी शादी हो चुकी है। रोहित के छोटे भाई की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाजों से हुई है। विशाल अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं, रोहित के माता-पिता भी बहुत कम सार्वजनिक तौर पर नजर आते हैं। उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर वापस आने के बाद, होटल में रोहित के साथ देखा गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now