रोहित शर्मा का जबरा फैन, ऑटोग्राफ लेने के लिए 10 साल तक किया इंतजार; देखें वायरल वीडियो

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 4 - Source: Getty

Rohit Sharma Fan viral video: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को हो चुका है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से डे नाईट टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम और प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन मैच में रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया और केएल राहुल के लिए अपनी ओपनिंग पोजिशन की कुर्बानी दे दी। ऐसा पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा की दरियादिली देखने को मिली हो, कप्तान रोहित शर्मा अपने फैंस को भी खूब प्यार देते हैं।

Ad

रोहित शर्मा के अधिकतर वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें फैंस के लिए उनका प्यार साफ जाहिर होता है। एयरपोर्ट हो या फिर मुंबई की सड़कें रोहित शर्मा अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करते हैं। वहीं रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें फैंस का प्यार किसी तपस्या से कम नहीं है।

फैन ने ऑटोग्राफ के लिए दस साल किया इंतजार

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेडियम में हजारों फैंस रोहित शर्मा को चीयर करते हुए नजर आते हैं। वहीं स्टेडियम में रोहित शर्मा का एक ऐसा फैन मौजूद था जिसने रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ लेने के लिए दस साल का इंतजार किया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब रोहित शर्मा फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं तो भीड़ में एक फैन कहता है कि रोहित भाई दस साल हो गए यार मैने दस साल तक आपके ऑटोग्राफ का इंतजार किया है, प्लीज मुझे ऑटोग्राफ दे दीजिए। यह सुनकर रोहित शर्मा हंसने लगते हैं। जिसके बाद हिटमैन उसे अपना ऑटोग्राफ देते हैं।

रोहित शर्मा हाल ही में एक प्यारे से बेटे के पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने (1 दिसंबर) को खास अंदाज में बेटे का नाम फैंस के साथ शेयर किया। बता दें कि रितिका सजदेह और रोहित शर्मा ने अपने बेटे का नाम आहान रखा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications